भारत में इस दिन हो सकता है सैमसंग Galaxy A70 और A80 स्मार्टफोन लॉन्च यदि आप सैमसंग के स्मार्टफोन के दीवाने है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है की सैमसंग की मोबाइल कंपनी अगले सप्ताह तक भारत में अपना Galaxy A70 और A80 को लॉन्च कर सकती है। यदि आप Galaxy A70 को खरीदना चाहते है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है क्योंकि इस की सेल को शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद आप इस स्मार्टफोन को आसानी से खरीद सकते है। जबकि सैमसंग के Galaxy A80 को जल्द ही भारतीय मार्किट में उतार दिया जाएगा। वैसे इन स्मार्टफोन की बिक्री को पिछले महीने यानी मई से ही थाईलैंड में शुरु कर दिया गया है। ख़बरों के अनुसार , सैमसंग की मोबाइल कंपनी द्वारा भारत के पांच शहरों में Galaxy A80 का एक्सक्लूसिव प्रीव्यू करा जाएगा। जिसमें भारत की राजधानी दिल्ली सहित मुंबई और हैदराबाद और कोलकाता का नाम शामिल है। कंपनी द्वारा 8 जून को इस इवेंट को शाम 6 बजे से शुरू किया जा सकता...