Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Salman Khan

Salman Khan Gets a Whooping Amount as a Host in big boss

According to Celebrity News, according to Celebrity News, channel Salman Khan is being given more funds over the last few seasons for the show, टेलीविजन के सबसे प्रसिद्ध शो बिग बॉस को ‘शुरू होने अब कुछ ही समय बाकी रह गया है ऐसे में Celebrity News के अनुसार, इस शो के होस्ट के लिए चैनल सलमान खान  (Salman khan)  को पिछले सभी सीजनों से अधिक धनराशि दी जा रही है। हम आपको बता दें की यह Bigg Boss का 13 वा सीजन है। पिछले कई वर्षों से सलमान खान (Salman khan) द्वारा ही इस शो को होस्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं सलमान खान के होस्टिंग  ही इस शो इतना पॉपुलर और हिट रहा है। इस बार सलमान खान  (Salman khan)  को इस Bigg Boss13 को होस्ट करने के लिए करीबन 400 करोड़ रूपये की धनराशि दी जा सकती है। अबतक तक किसी भी सीजन में शो होस्टिंग के लिए इतनी बढ़ी धनराशि नहीं दी गई है। Entertainment News  के अनुसार, सलमान खान  (Salman khan)  को इस वर्ष इस शो को होस्ट करने के लिए इतनी रकम ऑफर की गई है। हाल ही मिली ख़बरों के अनुसार, Bigg Boss-13 के हर सप्ताह होस्टिंग के लिए 31 ...

Salman Khan Film Bharat Can Do The First Day On Record Earning

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ पहले ही दिन कर सकती है रिकॉर्डतोड़ कमाई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ईद के दिन पर दुनियाभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। जहाँ इस फिल्म के रिलीज डेट नजदीक आ रही है ऐसे में सभी फ़िल्में पंडित अपनी — अपनी भविष्यवाणी कर रहे है। की सलमान खान की यह फिल्म पहले ही दिन 30 करोड़ रूपये तक की कमाई कर सकती है। इससे पहले भी सलमान खान की कई फिल्म अच्छी ओपनिंग करने में सफल रही है। देखना यह होगा की सलमान खान की यह फिल्म क्या रिकॉर्ड ओपनिंग कर पाती है या नहीं? इस फिल्म में आपको  सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ  नजर आएँगी। सलमान खान के लिए ईद हमेशा से बेहद खास रही है। क्योंकि सलमान अपनी अधिकतर फिल्मों को ईद के मौके पर रिलीज करते है। जिससे वह वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर पाने में सफल रहती है। कहा जा रहा है की सलमान खान की यह फिल्म उनकी बाकी सभी फिल्मों को ओपनिंग के मामले में पीछे छोड़ सकती है। वैसे जिस दिन सलमान खान की  ‘भारत’  को रिलीज होना है उस ही दिन टीम इंडिया का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 का पहला मुकाबला है। टीम इंडिया अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका क...

Salman Khan's Film 'India' Can Do The First Day On Record Earning

सलमान खान की फिल्म ' भारत ' पहले ही दिन कर सकती है रिकॉर्डतोड़ कमाई सलमान खान की फिल्म ‘ भारत ’ ईद के दिन पर दुनियाभर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। जहाँ इस फिल्म के रिलीज डेट नजदीक आ रही है ऐसे में सभी फ़िल्में पंडित अपनी – अपनी भविष्यवाणी कर रहे है। की सलमान खान की यह फिल्म पहले ही दिन 30 करोड़ रूपये तक की कमाई कर सकती है। इससे पहले भी सलमान खान की कई फिल्म अच्छी ओपनिंग करने में सफल रही है। देखना यह होगा की सलमान खान की यह फिल्म क्या रिकॉर्ड ओपनिंग कर पाती है या नहीं ? इस फिल्म में आपको   सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ   नजर आएँगी। सलमान खान के लिए ईद हमेशा से बेहद खास रही है। क्योंकि सलमान अपनी अधिकतर फिल्मों को ईद के मौके पर रिलीज करते है। जिससे वह वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई कर पाने में सफल रहती है। कहा जा रहा है की सलमान खान की यह फिल्म उनकी बाकी सभी फिल्मों को ओपनिंग के मामले में पीछे छोड़ सकती है। वैसे जि...

Baba Siddiqui's Iftar Party 2019: Many Bollywood Stars Including Salman and Shahrukh were Included in The Iftar Party

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी 2019 : सलमान और शाहरुख़ समेत कई बॉलीवुड स्टार हुए इस इफ्तार पार्टी में शामिल हर बार की तरह ही इस बार भी बाबा सिद्दीकी द्वारा इफ्तार पार्टी रखी गई। इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने चेहरों को बुलाया गया था। हमेशा के तरह   शाहरुख़ खान और सलमान खान   दोनों बाबा सिद्दीकी द्वारा दी गई इस इफ्तार पार्टी में पहुँचे। बाबा सिद्दीकी ने इस इफ्तार पार्टी को रविवार के दिन रखा था। जिसको उन्होंने अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के साथ मिलकर होस्ट भी किया था। बाबा सिद्दीकी की यह इफ्तार पार्टी हमेशा से ही काफी खास रही है। क्योंकि यह पर ही सलमान खान और शाहरुख़ के बीच चले आ रहे झगड़े की समाप्ति की गई थी। इस इफ्तार पार्टी में सलमान के साथ ही साथ भाई सोहेल और अरबाज खान , उनके पिता सलीम खान , सलमान के भारत के सह - कलाकार कैटरीना कैफ , उनकी बहनें अर्पिता और अलवीरा , बहनोई अय्यर शर्मा , उनकी बहन जहीर इकबाल , अभिनेता अपारशक...