Skip to main content

Posts

Showing posts with the label SAMSUNG's Galaxy M40

In India This Day Will Be SAMSUNG's Galaxy M40 Smartphone Launch With 5,000mah Battery

भारत में इस दिन होगा SAMSUNG का Galaxy M40 स्मार्टफोन लॉन्च 5,000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग ने एक बार फिर सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए M सीरीज के नए वेरियंट को मार्किट में उतारने जा रही है। सैमसंग कंपनी   11  जून   को भारत में अपने नए स्मार्टफोन   Galaxy M40   को लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको काफी आकर्षित फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस   स्मार्टफोन   के पहले टीजर को सैमसंग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करा है। जिसे मोबाइल उपभोक्ताओ द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको इनफिनिटी -O डिस्प्ले   ( होल - पंच डिस्प्ले )   के साथ ही साथ स्नैपड्रैगन 600 सीरीज का प्रोसेसर भी मिलेगा। Galaxy M40 में आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी दी जा रही हैं क्योंकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया हैं। सैमसंग इससे पहले भी Galaxy तीन M वेरियंट को लॉन्च कर चुकी हैं। इस ब...