बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट हाल ही दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने आलिया भट्ट के तारीफ करते हुए यह कहा की आलिया में बहुत प्रतिभा है और वह अपनी आने वाली फिल्म में आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहते है। वैसे हम आपको बता दें की फिलहाल सलमान खान आने वाली फिल्म ' भारत ' की शूटिंग में व्यस्त है जिसमे वह बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को आधिकारिक तौर पर 5 जून को ईद के मौके पर स्क्रीन पर दिखाया जायेगा।वैसे इस फिल्म के ट्रैलर से तो यह ही लगता है की सलमान खान की हर फिल्म के तरह ही यह ही भी भरपूर Entertainment के साथ देखने को मिल सकती है। यह बात तो अधिकतर लोगो को पता ही है की सलमान खान अपनी सभी फिल्मे ईद , क्रिसमस या दिवाली के मौके पर ही रिलीज करते है। इतना ही नहीं जब से इन फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था तबसे लोगो को के बीच और अधिक उत्सकता देखने...