Maharashtra में तेज बारिश के चलते अब तक 20 से अधिक लोगों ने गवाई अपनी जान हरवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी Maharashtra में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। Maharashtra के कई राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। जिसमें मुंबई, कल्याण, ठाणे और पुणे समेत कई विभिन्न इलाकों के नाम शामिल है। इन सभी इलाकों में पिछले सप्ताह से निरंतर बारिश हो रही है। इतना ही नहीं इस बारिश ने पिछले दस वर्षों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस बारिश को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा राज्य के सभी लोगों के हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तथा कुछ दिन तक सावधानी से घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया है। Maharashtra में हो रही इस बारिश के चलते सरकारी विद्यालयों तथा कॉलेज को बंद रखने के निर्देश दिए गए है। इतना ही इससे यातायात भी काफी प्रभावित हुई है। करीबन 55 उड़ानों का रूट डायवर्ट और 52 उड़ानें रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, सुरक्षाबलों द्वारा करीबन 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है। बारिश के चलते Maharashtra के पुणे में अबतक 6 लोगों की गई जान बीते सोमवार से Ma...