Skip to main content

Posts

Showing posts with the label latest news today

Kulbhushan jadhav icj harish salve wins this one for india

कुलभूषण जाधव केस में भारत की जीत , हरीश साल्वे पड़े पाकिस्तान के दोनों वकीलों पर भारी   Kulbhushan Jadhav Case Verdict   –  काफी लम्बे समय से चले आ रहे है कुलभूषण जाधव केस को लेकर बीते बुधवार यानी की 17 जुलाई 2019 को आखिरी फैसला सुनाया जाना था। इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में चल रहे कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। भारत के गर्व की बात यह है की जहाँ पाकिस्तान के दो – दो वकील इस केस को लड़ रहे है वही भारत के हरीश साल्वे ने उन्हें अकेले ही इस कुलभूषण जाधव केस में हरा दिया है। यह भारत की अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक बहुत बड़ी जीत है। इतना ही नहीं कुलभूषण जाधव केस में हरीश साल्वे को मिली जीत के चलते कुलभूषण (Kulbhushan Jadhav Case Verdict) की फांसी पर सम्पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। बहुत कम लोगों को पता है की इस कुलभूषण जाधव केस के लिए भारतीय वकील हरीश साल्वे द्वारा कितनी फीस ली गई थी।   News Update ...