Skip to main content

The Most Affordable Display of The Launch Of Amazon In India - Its Specialty



भारत में हुई लॉन्च Amazon की अब तक सबसे सस्ती डिस्प्ले - जाने इसकी विशेषता
दुनिया की सबसे बड़ी -कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपने सभी उपभोक्तओं का ध्यान रखते हुए अपने नए Amazon Echo Show स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस स्मार्ट स्पीकर में आपको कई आकर्षित फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनके बारे में जानकर आप इसको खरीदने के लिए मजबूर हो जाएंगे। Amazon के इस नए स्पीकर में आपको 5.5-इंच 960x480-पिक्सल स्क्रीन दी जा रही है। इसके साथ ही आपको इसमें 1 मैगपिक्सेल का कैमरा भी दिया जाएगा। यदि आप इसको खरीदते है तो आपको इसमें एक सिंगल फुल-रेंज 1.65-इंच स्पीकर भी प्राप्त होगा।
क्या है कीमत इस डिवाइस की
Amazon कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस स्मार्ट स्पीकर को आप मात्र 22,999/- रूपये में खरीद सकते है। कंपनी ने इस स्पीकर की कीमत उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए रखी है। ताकि आप इसे आसानी से खरीद सके। Amazon Echo Show 5 की कीमत मात्र 8,999/- रूपये तय की गई है। इस स्मार्ट स्पीकर को आप 18 जुलाई 2019 से खरीद सकेंगे। आप Amazon के इन नए स्मार्ट स्पीकर को वाइट और ब्लैक दो रंग में खरीद सकते है।
लेटेस्ट फीचर्स से लैस है Amazon का Echo Show 5 स्पीकर
कंपनी के इस नए स्मार्ट स्पीकर की सबसे खास बात यह है की आप इसकी मदद से पॉपुलर वॉयस-बेस्ड AI असिस्टेंट Alexa से आसानी से बात कर सकते है। नए फीचर्स से लैस इस स्मार्ट स्पीकर में आपको 5.5-इंच टचस्क्रीन भी दी गई है। जिससे आप आसानी से वीडियो देख सकते है।
यदि आप बेहतरीन  म्यूजिक स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग और ऐमेजॉन प्राइम वीडियो के टीवी शो और मूवीज देखना पसंद करते है तो आप Amazon Echo Show 5 को खरीद सकते है। जिसमे आप इन सभी प्रकार की सुविधाओं का आनंद ले सकते है। इतना ही नहीं इससे Alexa स्किल्स को भी आसानी से एक्टिवेटिड किया जा सकता है।
Amazon के इस Echo Show 5 में आपको एक शानदार MediaTek MT8163 चिपसेट भी मिलेगा। साथ ही आप WiFi की सहायता से इंटरनेट  को भी कनेक्ट कर सकते है। यह एक ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस है। जिससे आप वायरलेस ही इस स्पीकर का इस्तेमाल  कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

Priyanka Chopra and Virat Kohli in Instagram Rich List 2019

Instagram Rich List 2019 : Instagram is now seen as a full-time career by individuals. A lot of celebrities take home hefty cheques from influencer marketing and paid posts. Hopperhq.com started producing the Instagram rich list in 2017 on the basis of influencer rate cards, internal Hopper HQ data, and public information. Every year since 2017, Hopper publishes the Instagram Rich List. This year’s list is a bit special as 2 Indians have been able to secure their spots in the list. Captain of the Indian Cricket Team Virat Kohli and actress, writer, and overachiever Priyanka Chopra have made it to the Instagram Rich List 2019. The list is published by Hopperhp.com and the basis of ranking is simple; most amount of money charged by celebrities, sports personalities, and other public figures for promoting a brand’s product on Instagram. Priyanka Chopra Jonas grabbed the 19th spot charging $271,000 per post. Virat Kohli stood at 23rd position as he earned $196,000 from each promot...

When Sourav Ganguly saved Navjot singh siddhu from a bullet in england

Sourav Ganguly ने बचाई थी नवजोत सिंह सिद्धू की जान, वरना उन्हें लग सकती थी गोली Sourav Ganguly  टीम इंडिया के एक बेहतरीन खिलाड़ी है। इन्होंने वर्ष तक टीम इंडिया की कप्तानी भी की है। जिसमें इन्होनें कई महत्वपूर्ण  मैच टीम इंडिया  को जिताए है। आज भी  Sourav Ganguly   और सचिन तेंडुलकर की साझेदारी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। परन्तु हम आपको इनकी लाइफ में घटी एक भयानक घटना के बारें में बताएंगे। इस भयानक घटने में Sourav Ganguly के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल थे। आज भी जब Sourav Ganguly इस घटना को याद करते है तो वह बहुत डर जाते है। यह एक ऐसी घटना थी जिसमें Sourav Ganguly और नवजोत सिंह सिद्धू की जान तक जा सकती थी। Sourav Ganguly के साथ यह घटना वर्ष 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान घटी थी। क्या आप जानते है की Sourav Ganguly ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी इस ही टेस्ट मैच सीरीज से की थी। Sourav Gangulyने इस टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। तथा टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीत पाने में सफल रही। Sourav Ganguly ने अपने पहली ही टेस्ट मैच...

Icc Cricket World Cup 2019 Rohit's 4th Consecutive Ton Helps India To Reach In Semi-Final

ICC Cricket World Cup 2019 — रोहित का इस प्रतियोगिता का चौथा शतक, टीम ने करा सेमी फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई  ICC Cricket World Cup 2019  में इंग्लैंड से मिली हार के बाद  टीम इंडिया  काफी दवाब में थी। क्योंकि टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं हुई थी। परन्तु अपने अगले ही मैच में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने इस  ICC Cricket World Cup 2019  के सेमीफाइनल में अपना स्थान कन्फर्म कर लिया है। जीत के बाद भी टीम इंडिया के लिए इस ICC Cricket World Cup 2019 में मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। क्योंकि एक बार फिर टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आई। कुछ बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन रोहित शर्मा के शतक ने टीम इंडिया को इस ICC Cricket World Cup 2019 के मैच में जीत दिला दी। रोहित का यह इस ICC Cricket World Cup 2019 में चौथा शतक है। लेकिन रोहित शर्मा के शतक ने टीम इंडिया को इस ICC Cricket World Cup 2019 के मैच में जीत दिला दी। रोहित का यह इस ICC Cricket World Cup 2019 में चौथा शतक है। View image on Twi...