Skip to main content

Icc Cricket World Cup 2019 Rohit's 4th Consecutive Ton Helps India To Reach In Semi-Final

ICC Cricket World Cup 2019 — रोहित का इस प्रतियोगिता का चौथा शतक, टीम ने करा सेमी फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई ICC Cricket World Cup 2019 में इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया काफी दवाब में थी। क्योंकि टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं हुई थी। परन्तु अपने अगले ही मैच में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमीफाइनल में अपना स्थान कन्फर्म कर लिया है। जीत के बाद भी टीम इंडिया के लिए इस ICC Cricket World Cup 2019 में मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। क्योंकि एक बार फिर टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखरती हुई नजर आई। कुछ बल्लेबाजों को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन रोहित शर्मा के शतक ने टीम इंडिया को इस ICC Cricket World Cup 2019 के मैच में जीत दिला दी। रोहित का यह इस ICC Cricket World Cup 2019 में चौथा शतक है।
लेकिन रोहित शर्मा के शतक ने टीम इंडिया को इस ICC Cricket World Cup 2019 के मैच में जीत दिला दी। रोहित का यह इस ICC Cricket World Cup 2019 में चौथा शतक है।
BCCI@BCCI
Hitman @ImRo45 is our player of the Match for his outstanding century against Bangladesh 👌👌🇮🇳🇮🇳
10.3K
1,190 people are talking about this
Twitter Ads info and privacy

अभी तक टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज ने एक ही वर्ल्ड कप इतने शतक नहीं लगाए है। यदि रोहित शर्मा अपने इस फॉर्म को इस ICC Cricket World Cup 2019 में जारी रखते है तो टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के ख़िताब को अपने नाम कर सकती है।
Embedded video
BCCI@BCCI
MUST WATCH: What happened when 87-year old Mrs. Charulata Patel met @ImRo45 & @imVkohli? 😊😍🙏🙌 - by @RajalArora

Find out here https://bit.ly/328KYNU 
26.1K
3,413 people are talking about this
Twitter Ads info and privacy

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को दी एक मजबूत शुरुआत

आखिरकार कल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस ICC Cricket World Cup 2019 के मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक शानदार और मजबूत शुरुआत दी। यह ICC Cricket World Cup 2019 में टीम इंडिया की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी थी। इस साझेदारी में टीम के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस ICC Cricket World Cup 2019 का चौथा शतक लगाया। रोहित ने ICC Cricket World Cup 2019 के इस मैच में 102 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा के जोड़ीदार यानी की केएल राहुल ने भी 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1छक्का लगाया।

शाकिब का विकेट रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

बांग्लादेश का यह खिलाड़ी ICC Cricket World Cup 2019 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है। कुछ इस प्रकार का खेल ही शाकिब अल हसन ने इस मैच में भी दिखाया। शाकिब ने इंडिया के खिलाफ खेले गए इस ICC World Cup के मैच में 66 रनों की पारी खेली। परन्तु यह अपनी टीम को जीत दिला पाने में कामियाब नहीं रहे। क्योंकि पंड्या की गेंद पर इन्हें अपना विकेट गवाना पड़ गया। यदि शाकिब उस दौरान आउट नहीं होते तो यह कहना गलत नहीं है की जिस फॉर्म में वह चल रहे है अकेले ही पुरे मैच को बांग्लादेश की तरफ ले जाते। शाकिब अल हसन इस ICC Cricket World Cup 2019 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। शाकिब अल हसन ने इस पारी के बाद इस ICC Cricket World Cup 2019 में 542 रन बना लिए है।
मैच की जानकारी
  • मैच: BAN बनाम IND, मैच 40, ICC क्रिकेट विश्व कप 2019
  • दिनांक: मंगलवार, 02 जुलाई 2019
  • टॉस: भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना
  • समय: 03:00 PM (भारतीय समय अनुसार)
  • स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • अंपायर: रुचिरा पल्लियागुरगे, मरैस इरास्मस
  • तीसरा अंपायर: अलीम डार
  • मैच रेफरी: रंजन मदुगले
  • परिणाम: टीम इंडिया ने 28 रनों से मैच जीता
  • मैन ऑफ द मैच – रोहित शर्मा

Comments

Popular posts from this blog

Priyanka Chopra and Virat Kohli in Instagram Rich List 2019

Instagram Rich List 2019 : Instagram is now seen as a full-time career by individuals. A lot of celebrities take home hefty cheques from influencer marketing and paid posts. Hopperhq.com started producing the Instagram rich list in 2017 on the basis of influencer rate cards, internal Hopper HQ data, and public information. Every year since 2017, Hopper publishes the Instagram Rich List. This year’s list is a bit special as 2 Indians have been able to secure their spots in the list. Captain of the Indian Cricket Team Virat Kohli and actress, writer, and overachiever Priyanka Chopra have made it to the Instagram Rich List 2019. The list is published by Hopperhp.com and the basis of ranking is simple; most amount of money charged by celebrities, sports personalities, and other public figures for promoting a brand’s product on Instagram. Priyanka Chopra Jonas grabbed the 19th spot charging $271,000 per post. Virat Kohli stood at 23rd position as he earned $196,000 from each promot...

When Sourav Ganguly saved Navjot singh siddhu from a bullet in england

Sourav Ganguly ने बचाई थी नवजोत सिंह सिद्धू की जान, वरना उन्हें लग सकती थी गोली Sourav Ganguly  टीम इंडिया के एक बेहतरीन खिलाड़ी है। इन्होंने वर्ष तक टीम इंडिया की कप्तानी भी की है। जिसमें इन्होनें कई महत्वपूर्ण  मैच टीम इंडिया  को जिताए है। आज भी  Sourav Ganguly   और सचिन तेंडुलकर की साझेदारी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। परन्तु हम आपको इनकी लाइफ में घटी एक भयानक घटना के बारें में बताएंगे। इस भयानक घटने में Sourav Ganguly के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल थे। आज भी जब Sourav Ganguly इस घटना को याद करते है तो वह बहुत डर जाते है। यह एक ऐसी घटना थी जिसमें Sourav Ganguly और नवजोत सिंह सिद्धू की जान तक जा सकती थी। Sourav Ganguly के साथ यह घटना वर्ष 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान घटी थी। क्या आप जानते है की Sourav Ganguly ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी इस ही टेस्ट मैच सीरीज से की थी। Sourav Gangulyने इस टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। तथा टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीत पाने में सफल रही। Sourav Ganguly ने अपने पहली ही टेस्ट मैच...

Are Cartoon Shows Good for Your child health?

Cartoons are an unavoidable part of every  child’s life . Since the appearance of cartoon films in the 1970s, Generations of children had been watching animated films and grown up. Traditional animated tales like Cinderella, Peter Pan, Aladdin, and the Magic Lamp, Beauty and the Beast, etc. Frankly speaking not only children even the adults are fond of it. Looking at these cartoons children start developing the characters which they see. Girls imagine about being princesses and boys have predicted themselves to be prince or kings. However, cartoons can have both positive and negative effects on mental development and behavior on child health. Negative Effect on child health Cartoons on television or now a day even in mobiles have a mesmerizing effect, especially on kid’ health. It drives them away from their studies, games and from any other important learning activities. So, the habit of children to watch it must be controlled. The concentration in studies decreases. ...