Skip to main content

Do You Know That Facebook Gives You A Chance To Earn Money

क्या आपको पता है की फेसबुक देता है आपको पैसे कमाने का मौका

यदि आप अपना खाली समय फेसबुक पर बिताते है। आपको नहीं पता है की आप अपने इस खाली समय में अच्छी खासी इनकम अर्जित कर सकते है। आज के समय में करोड़ों की संख्या में लोग फेसबुक चलाना पसंद करते है। परन्तु बहुत कम लोगों को इसके बारे में जानकारी होगी की फेसबुक पैसे कमाने का तरीका अपने यूजर को एक ऐसा ऑप्शन देता है। जिससे वह आसानी से पैसे कमा सकते है। फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां से आप अपने किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है।

बनाना होगा फेसबुक पेज

फेसबुक आपको एक ऐसा एडवांस फीचर्स उपलब्ध कराता है जिससे आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। जिसके लिए आपको अपना एक फेसबुक पेज बनाना होगा। फेसबुक पेज बनाने के बाद आपको उसे नियमित रूप से अपडेट करना होगा। यदि आप नियमित अंतराल पर अपडेट करते है तो इससे आपको यह फायदा होगा की फेसबुक पर आपकी रीच अच्छी हो जाएगी। फेसबुक की रीच बढ़ने के बाद आपको अपने पेज को स्कैन करना होगा। जब आप अपने पेज को स्कैन कर लेंगे तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। क्योंकि फेसबुक द्वारा आपको एडवांस यूजर बनने के लिए एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी।
यदि आप फेसबुक को बहुत अधिक चलाना पसंद करते है तो फेसबुक द्वारा आपको बहुत ही जल्द विज्ञापन मिल जाएंगे। जिससे यदि आपके फेसबुक पेज पर कोई यूजर आता है तथा फेसबुक द्वारा दिखाए जा रहें विज्ञापन पर क्लिक करता है तथा उसको खरीद लेता है। तो उस सामान की खरीद पर आपको भी कमीशन दी जाएगी। इतना ही नहीं दिन प्रतिदिन आपके फेसबुक की रीच बढ़ने लग जाएगी।

बिजनेस का प्रमोशन किया जा सकता है

अगर आपके फेसबुक पेज पर अधिक संख्या में यूजर है। तो आपके लिए यह अच्छी बात है। क्योंकि आपको इससे यह फायदा होगा की यदि आप किसी भी प्रकार का बिजनेस करते है। तो आप उस बिजनेस को फेसबुक पर प्रमोट कर सकते है। अगर किसी यूजर को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है। तो वह उसे खरीदने के लिए आपसे कांटेक्ट करेगा। फिर उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा।

Comments

Popular posts from this blog

Priyanka Chopra and Virat Kohli in Instagram Rich List 2019

Instagram Rich List 2019 : Instagram is now seen as a full-time career by individuals. A lot of celebrities take home hefty cheques from influencer marketing and paid posts. Hopperhq.com started producing the Instagram rich list in 2017 on the basis of influencer rate cards, internal Hopper HQ data, and public information. Every year since 2017, Hopper publishes the Instagram Rich List. This year’s list is a bit special as 2 Indians have been able to secure their spots in the list. Captain of the Indian Cricket Team Virat Kohli and actress, writer, and overachiever Priyanka Chopra have made it to the Instagram Rich List 2019. The list is published by Hopperhp.com and the basis of ranking is simple; most amount of money charged by celebrities, sports personalities, and other public figures for promoting a brand’s product on Instagram. Priyanka Chopra Jonas grabbed the 19th spot charging $271,000 per post. Virat Kohli stood at 23rd position as he earned $196,000 from each promot...

When Sourav Ganguly saved Navjot singh siddhu from a bullet in england

Sourav Ganguly ने बचाई थी नवजोत सिंह सिद्धू की जान, वरना उन्हें लग सकती थी गोली Sourav Ganguly  टीम इंडिया के एक बेहतरीन खिलाड़ी है। इन्होंने वर्ष तक टीम इंडिया की कप्तानी भी की है। जिसमें इन्होनें कई महत्वपूर्ण  मैच टीम इंडिया  को जिताए है। आज भी  Sourav Ganguly   और सचिन तेंडुलकर की साझेदारी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। परन्तु हम आपको इनकी लाइफ में घटी एक भयानक घटना के बारें में बताएंगे। इस भयानक घटने में Sourav Ganguly के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल थे। आज भी जब Sourav Ganguly इस घटना को याद करते है तो वह बहुत डर जाते है। यह एक ऐसी घटना थी जिसमें Sourav Ganguly और नवजोत सिंह सिद्धू की जान तक जा सकती थी। Sourav Ganguly के साथ यह घटना वर्ष 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान घटी थी। क्या आप जानते है की Sourav Ganguly ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी इस ही टेस्ट मैच सीरीज से की थी। Sourav Gangulyने इस टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। तथा टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीत पाने में सफल रही। Sourav Ganguly ने अपने पहली ही टेस्ट मैच...

Ten Richest Bollywood Actresses in India

The actresses in  Bollywood  are no less richer than the big malesuperstars of the industry. Let’s have a look at the richest ladies of the Indian show biz. 1. Aishwarya Rai Bachchan Said to be the most beautiful woman on Earth, Aishwarya Rai Bachchan is one of the most richest bollywood actresses in India. She is known for her light, blue eyes and her acting. She married Abhishek Bachchan ,and is mother to a daughter called Aaradhya. She looked jaw-droppingly gorgeous in Ae Dil Hai Mushkil and left people spellbound because of her beauty. 2. Deepika Padukone She debuted with Shah Rukh Khan in Om Shanti Om. She charges around Rs. 15 crore for a film. Her career went up the ante when she worked as a lead actress with Vin Diesel in XXX. Her controversial movie opposite Ranveer Singh is going to release next week after a lot of fuss, and cuts in the movie. 3. Anushka Sharma Anushka Sharma’s journey has been amazing in that she started her Boll...