ICC Cricket World Cup 2019 IND vs PAK - Father's day will win the IND Vs PAK match, once again the father will

ICC Cricket World Cup 2019 IND vs PAK — 16 जून यानी फादर्स डे (जीतेगा तो बाप ही) के दिन एक बार इंडिया और पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच खेलने जा रहे है। सभी क्रिकेट के दीवानों का इस मैच का इंतज़ार रहता है। टीम इंडिया इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया का रिकॉर्ड आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही अच्छा रहा है। आज तक पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एक भी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है। यह दोनों टीमें वर्ल्ड कप बहुत बार एक दूसरे के आमने — सामने आई है जिसमे हर बार पाकिस्तान को मात मिली है। क्या एक बार पकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ‘बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा ही होता है’ कहावत को सच कर सकेगी।
ICC Cricket World Cup 2019 IND vs PAK
आईसीसी प्रतियोगिता में हर बार इंडिया रहा है पाकिस्तान पर भारीप्रतियोगितास्पर्धाभारतपाकिस्तानड्रा/टाई/कोई परिणाम नहींविश्व कप6600विश्व ट्वेन्टी-205401चैंपियन्स ट्रॉफ़ी4220
ऊपर दिए गए आंकड़ों से साफ पता चलता है की आईसीसी की किसी भी प्रतियोगिता में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। चाहे वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग मैच हो या फिर सेमीफाइनल मैच हो। हर मैच के दौरान पाकिस्तान का कद इंडिया से कम ही रहा है। (ICC Cricket World Cup 2019 IND vs PAK) आईसीसी के हर मैच में बाप (इंडिया) बेटे (पाकिस्तान) पर भारी ही पड़ा है। अब तक इन दोनों टीमों ने आईसीसी वर्ल्ड कप (50 ओवर मैच) कप के कुल 6 मैच खेले है। जिसमें पाकिस्तान इंडिया को एक भी मैच नहीं हरा सका है। साथ अगर हम विश्व ट्वेन्टी-20 मैचों की बात करें तो यह भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी है। चैंपियन ट्रॉफी में जरूर 2–2 की बराबरी है परन्तु आने वाले दिनों में यह आँकड़े भी बदले हुए नजर आने वाले है। ‘बेटा (पाकिस्तान) चाहे कद में बाप की बराबरी कर लें परन्तु उम्र में तो बाप (इंडिया) ही बड़ा होता है तो इससे यह ही साबित होता है की बेटा (पाकिस्तान) कभी बाप (इंडिया) की बराबरी नहीं कर सकता है।
- आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 — इंडिया ने पाकिस्तान को दी थी 76 रनों से मात
आईसीसी वर्ल्ड कप के इस मैच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया की तरफ से वर्तमान समय के इंडिया कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था। जिसमे उन्होंने 126 गेंदों पर 107 रनों के पारी खेली थी इसके अलावा, सुरेश रैना 74 और शिखर धवन ने 73 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शुरू से ही लड़खड़ाती हुई जाकर आई। दो तीन खिलड़ियों को छोड़ दे तो बाकी कोई भी खिलाड़ी डबल डिजीट में भी नहीं आ सका था। जिसका परिणाम रहा की पूरी टीम 224 रनों पर ही सिमट गई। तथा इंडिया ने 76 रनों से मात दे दी।
- आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 (सेमीफाइनल) — टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से रौंदा
वर्ष 2011 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था। इस मैच में इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम इंडिया की तरफ से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने मैच की ओपनिंग की। इस की शुरुआत काफी आक्रमक रही है। सहवाग ने उमर गुल के एक ही ओवर में लगातार 5 चौके जड़ दिए थे। इसके बाद हमें सचिम तेंदुलकर की मास्टर क्लास पारी देखने को मिली उन्होंने इस अहम मुकाबले में 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसकी बदौलत इस हाई वोल्टेज मुकाबले में 260 रनों का लक्ष्य बनाने में कामियाब रहा था। जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तान टीम 231 रनों पर ही सिमट गई थी। यह मुकाबला टीम इंडिया 29 रनों से जीत गई थी।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 — इस बार भी टीम इंडिया पड़ेगी पाकिस्तान पर भारी
इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। टीम खेले गए अबतक के अपने दोनों ही मुकाबले जीतने में कामियाब रही है। जहाँ पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया वही दूसरी ओर पूर्व विशेविजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को भी मात दे दी। इतना ही नहीं टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। चाहे आप टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें या फिर टीम के बल्लेबाजों की बात करें। हर विभाग में टीम इंडिया बाकी सब टीमों पर भारी नजर आ रही है। (ICC Cricket World Cup 2019 IND vs PAK) यदि हम पाकिस्तान के खिलाडियों की तुलना इंडिया के खिलाडियों से करें तो उसमे भी पाकिस्तान इंडिया से बोनी नजर आ रही है। जिसे हम निम्न प्रकार से समझ सकते है जैसे की –







आप ऊपर तालिका से आसानी से समझ सकते है की टीम इंडिया का हर खिलाड़ी पाकिस्तान के हर एक खिलाड़ी पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। चाहे आप बल्लेबाज की बात करें या फिर गेंदबाजी हर विभाग में टीम इंडिया आगे नजर आ रही है। इन आँकड़ो से यह साबित होता है की इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 (ICC Cricket World Cup 2019 IND vs PAK) के मैच में ‘जीतेगा तो बाप (इंडिया) ही’’
इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडियों की सूची निम्न प्रकार है जैसे की –खिलाड़ीसमय अवधिमैचरनबेस्टऔसतस्ट्राइक रेट10050एसआर तेंदुलकर (इंडिया)1989–
Comments
Post a Comment